आदरणीय सुश्री सुनीता चौबिसा आपको सखी साहित्य परिवार और महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय “एक सम्मान नारी के नाम” में “वीरता ” सम्मान देते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त करता है ।
मात्र 20 वर्ष की उम्र में आपने अपनी जान की परवाह किये बिना आत्म हत्या के प्रयास से फतह सागर झील में डुबे भूपेन्द्र को बचाया । और मुक्दर्शक तमाशबीन विडियो बना रहे लोगों को शर्मसार करते हुए मानवता की मिसाल कायम की। आपको रानी लक्ष्मीबाई पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है ।आपकी स्फूर्ति और जीवन शैली हमारे लिये एक अनूठी मिसाल है । आप देश का और उदयपुर शहर का नाम विश्व भर में रोशन करे,यही हमारी ईश्वर से प्राथना और मंगल कामनाएं हैं ।

