बाल संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली डॉ शिल्पा महता देश की एक जागरूक महिला हैं। फोस्टर केयर सोसायटी की अध्यक्षा अपने पूरे दिल से उन बच्चों के लिए कार्य कर रही हैं जो किसी बाल आश्रम में बिना परिवार के रह रहे हैं।उनका कार्य ऐसे बच्चों को बाल आश्रम से निकाल कर उन्हें पालन पोषण नियम के तहत किसी परिवार से जोड़ना हैं। शिल्पा जी यह मानती हैं कि हर बच्चे को एक परिवार की, प्यार भरे माहौल की जरूरत होती है। एक दिन कि खुशी के लिए सभी काम करते हैं लेकिन बच्चों के भविष्य के बारे में सोचकर काम करने का अलग ही मजा हैं।जमीनी स्तर पर अनेक समस्याओं के बावजूद उदयपुर क्षेत्र की यह कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता अपनी पूरी मेहनत से समाज में बदलाव लाने की कोशिश में लगी हुई हैं।साथ- साथ समाज में रह रहे जरूरतमंद परिवार को सहयोग देकर, महिला सशक्तिकरण के पक्ष में कार्य करके महिलाओं की समाज में पहचान बनाने व उन्हें प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाने का प्रयास कर रही हैं। डॉ. शिल्पा जी के कार्य को सलाम और इसीलिए यह उदयपुर कह सकता है शीइज़उदयपुर।
