Rajshree Verma

नारी सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण रखते हुए श्रीमती राजश्री वर्मा जी ने समाज सेवा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं यथा- जरूरतमंदों को तुरंत रक्त उपलब्ध करवाना। देहदान और अंगदान के संकल्प पत्र भरवाना एवं नेत्रदान जैसे महान कार्य के लिए आम नागरिक को प्रेरित करना। वातावरण में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण करवाना।

जेल में महिला कैदियों को उनकी सुविधा के लिए निशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाना।

कैंसर जैसी भयंकर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निशुल्क कैंसर डिटेक्शन वेन को शहर में लाना एवं कई लोगों की जांच करवाना था कि प्रारंभिक स्तर पर कैंसर का पता किया जा सके और पूर्ण इलाज उपलब्ध करवाया जा सके। कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों को उजाला कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाना। अनाथ आश्रम में रहने वाली बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें क्रीडा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भी वस्त्र उपलब्ध करवाना।

कई प्रकार से रक्तदान के कैंप लगवाना एवं आम नागरिक को रक्तदान महादान के प्रति जागरूक करना।

मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मतदान जागरूकता कार्यक्रम करवाना।

सर्वांगीण विकास के लिए व्यक्तित्व विकास की कार्यशाला ओं का आयोजन करवाना आध्यात्मिक ज्ञान से आम जनता को ओत प्रोत करवाना होली दीवाली रक्षाबंधन जैसे कार्यक्रम को अनाथ आश्रम एवं कच्ची बस्तियों में जाकर बनाना ताकि उन बच्चों को भी त्योहारों का महत्व पता चल सके। देश सेवा की भावना से ओतप्रोत रहते हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देना।