Priya Sachdev

महिला सशक्तीकरण को लेकर आज हर तरफ बातें हो रही हैं। उन्हें लड़कों से बराबरी का दर्जा दिया जा रहा है। उन्हें भी लड़कों की ही तरह आईटी जैसे क्षत्रों में बराबर करियर बनाने का मौका मिल रहा है। लेकिन उदयपुर की एक लड़की प्रिया सचदेव, लीक से हटकर अपना नाम कमाया जिसके सपने डॉक्टर इंजीनियर्स बनने के नहीं बल्कि उसने टी स्टॉल खोलकर अपने करियर की शुरुआत की है। जो केवल महिलाओ के लिये ही शुरु किया गया ।।प्रिया ने 17 की उमर से काम की शूरुवात की ।।प्रिया के जीवन पर एक शार्ट मूवी भी बनी है । व प्रिया समाज सेवा के भी कयी कार्य करती है ।। गरीबो मे कपडा वितरण खाना वितरण व महिलो की आतम रक्षा के लिये सेमिनार लगायी है ।। प्रिया ने चायवाली के नाम से शहर मे अपनी छवि बनायी व mtv के फ़ेमस शो मे अपनी जगह बना कर अपने शहर का नाम रोशन किया ।।व अब तक 15 अवार्ड्स से समानित हो चुकी है ।। व उदयपुर मे एसे कयी कार्य कर यूथ व महिलाओं के लिये प्रेणा का उदारहण बनती है ।।