Meena Tailor

ये हकीकत कहानी है श्रीमती मीना टेलर का जन्म 1जनवरी 1982 को उदयपुर के वलभनगर में एक शिक्षक के यहाँ हुआ । एक बडे भाई एवं एक छोटी बहन के साथ 10वी कक्षा पास कर 16 वर्ष की आयु में विवाह बन्धन में बन्धकर अपने ससुराल भिंडर आ गयी। शादी जल्दी हो गयी तो जल्दी माँ बन गयी । ससुराल एवं पती के साथ खट्टे मीठे समबन्धो के चलते 12वी कक्षा पास कर सिलाई सीखी । पति के व्यवसाय से परिवार के पालन की मुश्किल को देखते हुए पती को विदेश में नौकरी के लिए जाना पडा तब तक ये दो बच्चों की माँ बन गयी ।

सिलाई व्यवसाय से अपनी गृहस्थी की गाड़ी सम्भाली एवं सिलाई व्यवसाय में अपनी तरह अन्य जरूरत मंद औरतों को अपनी आथिक स्थिति सुधारने का मौका मिले ऐसा सोचकर सिलाई में महिला आई.टी.आई से डिप्लोमा कर एवं महिला प्रशिक्षण का काम शुरू किया। इसी दौरान 2015 भिंडर नगरपालिका के वार्ड से पार्षद का चुनाव भी लड़ा जिसमें हार ने के बावजूद भी पार्टी से जुड़ी रही । इसी पार्टी ने महिला सशक्त टीम एवं इनके नेतृत्व गुण को देखकर 2018 के मीना टेलर को वलभनगर विधानसभा क्षेत्र से महिला मोर्चा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी जिसे निभाते हुए महिलाओं समबन्धित राज्य एवं केन्द्र सरकार कई महिला कल्याणकारी योजनाओं से महिला सशक्तिकरण का कार्य कर रही है एवं सदैव क्षेत्र की महिलाओं के हित के लिए तत्पर है